कवर्धा : मंत्री मोहम्मद अकबर शोक संतप्त परिवार से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की….

कवर्धा, 24 जुलाई 2021 प्रदेश के वन, परिवहन, आवस एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर शुक्रवार को अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर प्रवास के दौरान ग्राम प्रभाटोला में श्री गौतम सिंह जांगड़े के निवास पर परिजनों से भेंट की साथ ही स्वर्गीय दिलीप झारिया के निवास में पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से भेंट मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की।

Advertisements

कवर्धा के दर्रीपारा निवासी श्री श्याम सुदंर अग्रवाल के निवास पर तेरहंवी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने परिजनों से भेंटकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि, परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, नीलकंठ चंद्रवंशी, कलीम खान, तुकाराम चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, सभापति प्रमोद लूनिया, चुनवा खान, अशोक सिंह, मोहित माहेश्वरी, राजकुमार तिवारी, सुनील साहू, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, जाकिर चौहान, होरी साहू, राजेश माखीजानी, सुधीर केशरवानी, आकाश केशरवानी, लेखा राजपूत, विकास केशरी, प्रशांत परिहार, लक्की कादरी, नदीम अंसारी, सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।