कवर्धा : ज़िले में मनरेगा योजना के बेहतर क्रियान्वयन से ग्रामीणों को मिल रहा लाभ,कई मानकों में कबीरधाम का उल्लेखनीय प्रदर्शन….

ग्रामीणों परिवारों को 100 दिवस रोजगार देने में प्रथम तो वही सर्वाधिक मानव दिवस रोजगार देने के मामले में दूसरे स्थान पर

Advertisements

कवर्धा, 15 जुलाई 2021। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने के मामले में कबीरधाम जिला राज्य में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। चालू वित्त वर्ष 2021-22 में भी ग्रामीणों को रोजगार देने में कबीरधाम जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है । पंजीकृत श्रमिकों को अब तक 61 लाख 87 हजार 5 सौ 79 मानव दिवस रोजगार का अवसर देकर ग्रामीणों के लिए आधार स्तंभ बना है।

उल्लेखनीय है कि चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्य का 71.11 प्रतिशत मानव दिवस रोजगार सिर्फ तीन महीनों में पूरा कर लिया गया है जिससे उम्मीद की जा रही है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति (मार्च 2022) तक निर्धारित लक्ष्य 87 लाख 7 सौ 62 से अधिक का रोजगार दिवस ग्रामीणों को मिलेगा जो की कोरोना काल मे ग्रामीणों के लिए बड़े सहारे जैसा होगा। पूरे राज्य में अभी तक 6 करोड़ 88 लाख 18 हजार 9 सौ 46 मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है ।

जोकि प्रदेश के 28 ज़िलों में कबीरधाम बड़े ज़िलों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर है तथा सिर्फ राजनांदगांव ज़िले से पीछे है। यदि औसत के अनुसार देखा जाये तो राजनंदगांव जिले में 9 विकासखंड होने के साथ-साथ पंजीकृत श्रमिकों की संख्या भी अधिक है जबकि कबीरधाम जिले में सिर्फ चार विकासखंड है तथा पंजीकृत श्रमिकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। तदुपरांत ज़िले के ग्रामीणों को ज्यादा रोजगार का अवसर मिलना यहां बताता है कि विभाग द्वारा बेहतर योजना बनाकर महात्मा गांधी नरेगा योजना को क्रियान्वित कर रहा है।

पंजीकृत परिवारों को 100 दिवस रोजगार देने में भी कबीरधाम अव्वल

पंजीकृत परिवारों को 100 दिवस रोजगार प्रदाय करने में भी कबीरधाम जिला प्रदेश में अव्वल बना हुआ है । चालू वित्त वर्ष में अब तक 3 हजार 4 सौ 82 परिवारों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं।उल्लेखनीय है की पूरे प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 20 हजार 5 सौ 19 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार अभी तक मिला है।

दिव्यांगों को रोजगार देने के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन

कबीरधाम जिले के 3 हजार 64 ग्रामीण दिव्यांग जनों को रोजगार का अवसर मिला है जोकि प्रदेश में दूसरे स्थान पर है । गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में चालू वित्त वर्ष के दौरान योजना अंतर्गत 24 हजार 9 सव 45 दिव्यांग जनों को रोजगार प्राप्त हुआ है।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए हुए तालाबंदी में ग्रामीणों के लिए रोजगार का पर्याप्त अवसर रहाः सीईओ जिला पंचायत

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने चर्चा करते हुए बताया कि गत वर्ष के अनुभव को देखते हुए कोरोना महामारी के दौरान रोजगार की उपलब्धता बनी रहे तथा तालाबंदी की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से मनरेगा योजना अंतर्गत बहुत से निर्माण कार्य पूर्व से स्वीकृत करके रखे गए हैं

जिससे रोजगार की मांग आते ही ग्रामीणों के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है। श्री विजय दयाराम के. ने आगे बताया कि इस वित्तीय में ज़िले के 468 ग्राम पंचायतों के लिए 8771 कार्य स्वीकृत है तथा वर्ष में अभी तक 118 करोड़ 25 लाख 99 हजार रुपए व्यय हुआ है जिसमें से 94 करोड़ 82 लाख रुपए से अधिक का मजदूरी भुगतान शामिल है।