बीजापुर 01 फरवरी 2021- जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज में काउन्सलर पद पर नियुक्ति हेतु पात्रता सूची जारी कर दी गयी है। छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार संकल्प परियोजनान्तर्गत लाईवलीहुड कॉलेज बीजापुर में गठित काउन्सलिंग सेल के लिए काउन्सलर के 3 पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं स्कूटनी उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है।
Advertisements
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
उक्त सूची का अवलोकन कलेक्टोरेट के सूचना पटल पर किया जा सकता है। इस सूची के बारे में कोई भी अभ्यर्थी दावा-आपत्ति सम्बन्धी अभ्यावेदन 10 फरवरी 2021 तक कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर मंे स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।