बॉलीवुड के बेहतरीन गायक, अभिनेता, फिल्म निर्माता किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम कुंजलाल गांगुली और माता का नाम गौरी देवी था। उनका बचपन का नाम आभास कुमार गांगुली था, लेकिन फिल्म उद्योग में उन्होंने किशोर कुमार के नाम से अपनी पहचान बनाई। लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने ‘मेरे सपने की रानी, ‘कभी-कभी ’, ‘मेरे मन में’,’ मेरी बिंदी’ और ‘ मेरे महबूब क़यामत होगी ’जैसे कई बेहतरीन गाने दिए हैं। वह अब इस दुनिया में हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा गाए गाने आज भी हर किसी की जुबान पर हैं।
Advertisements
उनकी जादुई आवाज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनके कुछ बेहतरीन गाने आपके सामने पेश करने जा रहे हैं।