राजनांदगांव । धान की खेती के समय किसानों को लो वोल्टेज की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है जिससे उसके द्वारा उत्पादित किये जाने वाले धान की फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ,पिछले 15 वर्षों में किसानों को कभी भी बिजली अथवा लो वोल्टेज की समस्या का सामना नही करना पड़ा है ,इस समस्या से किसान को निजात दिलाने के लिए जिला भाजपा सोमवार दिनाँक 27.07.2020 को दोपहर 12 बजे एक साथ सभी मंडलो के अध्यक्ष के द्वारा विधुत समस्या के विरोध में विधुत मण्डल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगा।।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूरे जिले के हर क्षेत्र में किसानों को बिजली के लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है जो एक षड़यंत्र का भाग लगता है क्योंकि पिछले 15 सालों में किसानों को डॉ रमन सिंह की सरकार में कभी भी बिजली की समस्याओं का सामना नही करना पड़ा था,तो अचानक ही यह समस्या क्यों उतपन्न हो गई जबकि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना किसी योजना के झूठ बोलकर किसानों को भ्रमित करके 2500 में धान खरीदी का सब्जबाग़ दिखाया था,जिसे पूरा करने में सरकार असफल हो गई है ,इसलिए बिजली की और लो वोल्टेज की कृत्रिम संकट पैदा कर रही है ताकि किसान ज्यादा धान उत्पादित नही कर सके और सरकार ज्यादा धान खरीदने से वंचित रह सके,इसलिए सरकार जानबूझकर किसानों के लिए संकट खड़ा कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि जिला भाजपा सरकार के इस षडयंत्र को सफल नही होने देगी और किसानों को पूरे चौबीस घण्टे एवम सप्ताह के सातों दिन बिना लो वोल्टेज की निर्बाधित बिजली प्राप्त हो सके ,इसके लिए सोमवार को 12 बजे सभी मण्डल अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के बिजली विभाग के सम्बंधित सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौपेंगे,उचित कार्यवाही नही होने पर जिला भाजपा पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन करेगी।