केंद्र सरकार का फैसला, इस साल भी आंबेडकर जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश…

संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर इस साल भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर 14 अप्रैल 2021 को देशभर में सार्वजनिक अवकाश का घोषणा किया है. इस अवकाश का घोषणा पिछले साल आठ अप्रैल को किया गया था. 14 अप्रैल 2021 को अंबेडकर की 130वीं जयंती होगी.

Advertisements

बाबा साहब की जयंती पर कार्मिक मंत्रालय के सार्वजनिक अवकाश के इस फैसले की जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 01 अप्रैल 2021 को ट्वीट करके दी. साथ ही देश में समरसता में बाबा साहब के योगदान को सराहा भी. केंद्र सरकार ने इस खास दिन को सार्वजनिक अवकाश के तौर घोषित करने का फैसला किया है. इसके तहत सभी केंद्रीय कार्यालयों की छुट्टी रहेगी.