कोण्डागांव– कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन कोविड-19 अंतर्गत लैब टेक्नीषियन के 10 पदो के लिए अस्थाई संविदा नियुक्ति (तीन माह हेतु) वॉक्-इन-इंटरव्यू आयोजित किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए 12वीं पास और डीएमएलटी या बीएमएलटी कोर्स (छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल बोर्ड द्वारा पंजीकृत) अर्हता रखी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के समस्त नियम और शर्ते इसमें नियमानुसार लागू रहेंगी। इस संबंध में उक्त पदो हेतु आवष्यक अर्हताधारी आवेदक दिनांक 15 जून 2020 को इस वॉक्-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।
रिक्त पदो के विरुद्ध अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में आगामी दिनांक (जिसकी सूचना बाद में दी जावेगी) को वॉक्-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक संबंधित मूल दस्तावेज, उनकी छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में प्रातः 11 बजे से स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है।