कोरबा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) के पाली थाना क्षेत्र में हुए हत्या (Murder) के एक मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. ग्राम पंचायत पटपरा के उपसरपंच धनसिंह यादव की खेत में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली थी. इस मामला को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाने में सफलता हासिल की. दरअसल, अवैध संबंध हत्या की वजह बन गई. पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है. घटना शुक्रवार की है जब ग्राम पंचायत पटपरा के ग्रामीणों ने उप सरपंच धन सिंह यादव की लाश गांव के खम्हारझोरखी के पलाश पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे में लटकी हुई देखी.
हत्या की इस मामले की जानकारी देते हुए पाली टीआई लीलाधर राठौर ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने पर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा था. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौका मुआयना किया था. मामले की कड़ियां पिरोते हुए गांव के गुलाब सिंह कंवर, उसकी पत्नी लक्ष्मीन बाई कंवर और महिला मित्र प्रेमिका उर्मिला बाई कंवर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो तीनों ने जर्म कबूल और पूरा मामला बताया.