कोरिया : जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भारत ई-कार्ड पात्रतानुसार बनाकर हितग्राहियों को हो रहा वितरण….

कोरिया : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रामेश्वर शर्मा ने आज यहाॅ बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाॅ.खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत जिले के पंजीकृत शासकीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना, सोनहत, जनकपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी एवं

Advertisements

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां, बुडार, बरपारा, मनसुख, टेंगनी, प्राथमिक नगर, माड़ीसरई, कुवांरपुर, सलका, उधनापुर, बचरापोंड़ी, हल्दीबाड़ी, चिरमी बंजारीडांड, रतनपुर, बड़ेसाल्ही, नागपुर, केल्हारी, खोंगापानी, बेलबहरा, लेदरी, बिहारपुर, कटगोड़ी, डोमनहिल एवं एक्टिव लोक सेवा केन्द्रों के द्वारा आयुष्मान भारत ई-कार्ड पात्रतानुसार बनाकर प्रदाय किया जा रहा ह। यह कार्ड पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु हितग्राही को अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

अधिका जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन से संपर्क कर सकते है।