कोरोना अपडेट: प्रदेश में 235 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, राजनांदगांव से मिले 25, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी…

रायपुर : 1 अगस्त 2020- प्रदेश (chhattisgarh) में शनिवार को रात 10:30 बजे तक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 235 कोरोना पॉजिटिव (235 new corona positive) मिले। जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने केे उपरांत 380 को डिस्चार्ज कर दिया गया।

Advertisements

आज 235 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2762 हो गए हैं।

आज 10:30 pm को जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल नए 42 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 17, राजनांदगांव से 12, जांजगीर-चांपा से 03,दुर्ग, बालोद व महासमुंद से 02-02, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद व कांकेर से 01-01 है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

वही आज शाम 8:30 pm बजे तक जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज कुल नए 193 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 09, राजनांदगांव व जांजगीर-चांपा से 08-08, सरगुजा से 07, कोरिया से 05, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 04-04, मुंगेली से 03, बस्तर से 02, कोण्डागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से 01 01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज राजनांदगांव जिले में 25 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान है जिसमें आइटीबीपी से 18, राजनांदगांव शहरी क्षेत्र चौखड़िया पारा 4, डोंगरगढ़ से 1, छुरिया से 1 एवं खैरागढ़ से 1 हैं।