कोरोना वायरस अपडेट :बीते 24 घंटे में Covid-19 के 48,661 नए मरीज, 705 की मौत

नई दिल्ली: Coronavirus in India:कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी बरकरार है. पिछले दो दिनों में करीब एक लाख नए संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 48,661 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 13,85,522 पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 705 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 32063 हो गई है. रिकवरी रेट में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है जोकि 63.91 फीसदी हो चुकी है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी के आंकड़े पर पहुंच चुका है.

Advertisements

जानकारों का कहना है कि देश में संक्रमण(Infection) के नए मामले इस लिए तेजी से बढ़ हैं क्योंकि अब पहले के मुकाबले ज्यादा संख्या में टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं टेस्ट की बात करें तो देशभर मे 25 जुलाई तक 1,62,91,331 कोरोना सैम्पल(1,62,91,331 Corona sample) की जांच हुई है. एक दिन में यानी 25 जुलाई को 4,42,263 सैम्पल की जांच की गई जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली(delhi) जैसे राज्यों में रिकवरी रेट बढ़ने और नए मामलों में कमी आने के पीछे टेस्ट की संख्या ज्यादा बताया गया है.


अब अगर राज्यवार आंकड़ों समझें तो महाराष्ट्र(Maharashtra) में अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 9251 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश(aandrapradesh) में 7813, तमिलनाडु(tamilnadu) में 6988, कर्नाटक(karnataka) में 5072 और उत्तर प्रदेश(uttarpradesh) में 2971 नए मामले सामने आए हैं. मृतकों के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 257 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में 89, कर्नाटक में 72, आंध्र प्रदेश में 52 और पश्चिम बंगाल में 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

sourcelink