गरियाबंद : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अन्तर्गत डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर 10वीं पास एवं रिटेल सेलस एशोसिएट 10वीं पास कोर्स में 15 से 45 वर्ष की आयु सीमा वाले हितग्राही को स्किल इंडिया पोर्टल के माध्यम से लाईवलीहुड कॉलेज (डी.पी.आर.सी. भवन, जिला पंचायत के पीछे) गरियाबंद में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है।
प्रशिक्षण प्रतिदिन अधिकतम 4 से 6 घंटे की होगी, प्रशिक्षण के समय उसकी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से ली जावेगी तथा प्रशिक्षणार्थियों की 70 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
सहायक परियोजना अधिकारी सृष्टी शर्मा ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हितग्राही अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मार्कशीट की छायाप्रति के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी (कक्ष क्रमांक 40 संयुक्त जिला कार्यालय) में आवेदन कर सकते है।
इसी तरह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अन्तर्गत आर.पी.एल टाईप-1 के तहत पूर्व में प्रशिक्षित एवं अनुभवी 18 से 45 वर्ष की आयु सीमा वाले हितग्राही जिसे कौशल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है उन्हें स्किल इंडिया पोर्टल के माध्यम से लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में निःशुल्क सर्टिफिकेशन किया जाना है।
प्रशिक्षण प्रतिदिन अधिकतम 6 घंटे की होगी, हितग्राही के पास आधार नंबर एवं आधार लिंक्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण के समय उसकी उपस्थिति बॉयोमैट्रिक मशीन से ली जावेगी। सर्टिफाईड हितग्राहियों का 03 वर्ष का कौशल बीमा किया जावेगा। प्रशिक्षण उपरांत जिन हितग्राहियों को मूल्यांकन में 30 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त होंगे उन्हें स्किल सर्टिफिकेट के साथ 500 रूपये की नगद राशि पारितोषिक के रूप में दी जावेगी एवं 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होने वाले हितग्राही को स्किल सर्टिफिकेट के रूप दिया जायेगा।
अतः पूर्व में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित हितग्राही जिन्हें कौशल प्रमाण पत्र की आवश्यकता है वे अपनी पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं मार्कशीट की छायाप्रति के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोयायटी (कक्ष कमांक 40 संयुक्त जिला कार्यालय) गरियाबंद में 05 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।