गुटखा और गुडाखु बेचने वालों की अब खैर नही, गंडई में औषधि प्रशासन के अफसरों ने दी दबिश

राजनांदगांव। गुटखा और गुडाखु सहित अन्य तंबाखु जर्दा युक्त सामग्री बेचने वालों की अब खैर नही है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने व्यापारियों को अंतिम चेतावनी भी दी है। अफसरों ने कई दुकानों में दबिश देकर इसकी जांच की एवं एक्सपायरी खाद्य सामग्रियों को नष्ट भी किया है।

Advertisements

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले के गंडई नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सिंघानिया डेली नीड्स, श्रीराम प्रेम सागर किराना स्टाेर्स, भगवती किराना स्टोर्स, जगदंबा किराना स्टोर्स, हसन किराना स्टोर्स, अंबा किराना स्टोर्स, जय सती प्रोविजन स्टोर्स का निरीक्षण किया गया, जहां गुटखा, गुडाखू का विक्रय नहीं करने एवं निर्धारित मूल्य में सामग्री विक्रय करने समझाईस दी गई।

शिकायत मिली तो कार्रवाई

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने गुरुवार को गंडई क्षेत्र की किराना दुकानों में दबिश दी। उन्होंने व्यापारियों को तंबाखू जर्दायुक्त गुटखा, गुडाखू का विक्रय नहीं करने अंतिम एवं सख्त चेतावनी दी है। व्यापारी ऐसा करते मिले तो कार्रवाई होगी। अफसरों ने एक्सपायरी खाद्य सामग्री भी नष्ट की है।

एक्सपायरी सामान किया नष्ट

मौके पर एक्सपायरी सामान को नष्ट किया गया। व्यापारियों को तंबाखू जर्दायुक्त गुटखा, गुडाखू का विक्रय नहीं करने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामग्री विक्रय की शिकयत मिलने पर विधिवत कानूनी कार्रवाई करने की सख्त एवं अंतिम चेतावनी भी दी गई है। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंगेश्वरी कचलाम, नेमीचंद पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।