बालोद । जिले के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम भुसरेंगा में एक पत्नी योगिता साहू द्वारा अपने पति को काम धाम नहीं करते कहकर डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर दुर्ग महिला जेल रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना 13 मार्च की है। महिला के खिलाफ धारा 302 भादंवि दर्ज किया गया है।
प्रार्थी पूनाराम साहू पिता सुरेश साहू (40 वर्ष) निवासी ग्राम भुसरेंगा, थाना सनौद, ने घटना की जानकारी 14 मार्च को दी। उनके अनुसार शाम 4.30 बजे लगभग भुसरेंगा में उसके भाई सुदामा साहू के घर में उसकी भाभी योगिता साहू (32 वर्ष) ग्राम भुसरेंगा ने हत्या कर दी।
प्रार्थी ने बताया कि शाम को भाई सुदामा साहू और उनकी पत्नी श्रीमती योगिता साहू के मध्य झगड़ा हो रहा था. जिसकी आवाज उसके घर तक आ रही थी। योगिता साहू मेरे भाई को काम धंधा नहीं करते हो बोलकर डंडे से मारपीट की जिससे मेरे भाई सुदामा साहू के सिर गले तथा सीना व शरीर के अन्य भाग पर काफी चोट आयी और वह बेहोश हो गया था।
तब मुझे व गांव के पंकज साहू को मेरे भाई बहू ने बुलाया, तब मैंने सुदामा को छुआ वह बेहोश था, मैं पंकज साहू के साथ वाहन लगाकर भाई सुदामा को उपचार हेतु तत्काल धमतरी अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर दुर्ग महिला जेल भेज दिया।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.