चरित्र पर संदेह के चलते मां – बेटी की हत्या…

छुई खदान – गांव में बुजुर्ग मां एवं उसकी बेटी को आरोपी ने ताबड़तोड़ हमला कर बेदर्दी से हत्या कर दी । इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है ।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध में पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोम में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम जोम निवासी कुंज बाई उम्र लगभग 70 वर्ष एवं उसकी बेटी चंद्रिका उम्र लगभग 40 वर्ष के बीती रात अज्ञात आरोपियों ने ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी ।आज सुबह गांव के लोगों ने मां-बेटी को खून से लथपथ अवस्था में देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया गया कि मृतिका चंद्रिका बाई अपने मायके में मां के साथ ही रहती थी।

Advertisements

आरोपी हिरासत में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एवं छुई खदान थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल किया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने संदिग्ध आरोपी हरिहर जघेल 30 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की ।थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने बताया कि आरोपी हरिहर चंद्रिका का दूर के रिश्तेदार में छोटा भाई है। जो चंद्रिका के चरित्र को लेकर संदेह करता था ,इस बात को लेकर बीती रात पाना से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जब बुजुर्ग मां उठ गई तब उस पर भी हमला कर हत्या कर दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी अपने घर में अलमारी के नीचे हत्या में प्रयोग रक्तरंजित पाना को छिपा कर रखा था जिसे बरामद किया गया है।