चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए 10 ग्राम सोने के नए भाव…

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी और रुपये में आई कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतें (Gold-Silver Rates) फिर से बढ़ गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने बताया किमंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी (Silver Spot Price) के दाम 249 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गए है. वहीं, आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 102 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) की तेजी आई है. आपको बता दें कि सोमवार को को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 42 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद यहां सोने भाव गिरकर 48,964 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था.
सोने की नई कीमतें (Gold Price on 07 July 2020)- दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को 99.9 फीसदी वाले शुद्ध सोने की कीमतें 49,126 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 49,228 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम 1,781 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए है.

Advertisements


चांदी की नई कीमतें (Silver Price on 07 July 2020)- मंगलवार को दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 50,822 रुपये से गिरकर 50,573 रुपये पर आ गई है. इस दौरान भाव 249 रुपये तक लुढ़क गए है.
कोरोना संकट के बीच निवेशकों ने Gold ETF में लगाए ₹815 करोड़-कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Crisis) के चलते शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव के बीच मई में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में 815 करोड़ रुपए का निवेश आया. इसकी वजह यह है कि निवेशक अब निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. पिछले साल इस श्रेणी का प्रदर्शन अन्य संपत्तियों की तुलना में बेहतर रहा है. अगस्त 2019 से गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 3,299 करोड़ रुपये का निवेश आया है.


एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi)के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 815 करोड़ रुपए रहा. अप्रैल में इसमें 731 करोड़ रुपए का निवेश आया था. हालांकि, मार्च में इससे 195 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी. इससे पहले फरवरी में इसमें 1,483 करोड़ रुपए और जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश आया था. पिछले साल दिसंबर में इसमें 27 करोड़ रुपए और नवंबर में 7.68 करोड़ रुपए का निवेश आया था. अक्टूबर में निवेशकों ने इस श्रेणी से 31.45 करोड़ रुपए की निकासी की थी.

आसानी से कर सकते हैं गोल्ड से कमाई-साल 2013 के बाद लोगों में फिजिकल गोल्ड के अलावा भी दूसरे विक्लपों में रूचि देखने को मिली है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों को फिजिकल गोल्ड से इतर पेपर गोल्ड (Paper Gold) में निवेश के कई विकल्प मिल रहे हैं. यही नहीं, सोने में निवेश से कमाई के अलावा भी लोगों को गोल्ड डिलीवरी का विकल्प भी मिल रहा है. निवेशकों के अलावा आम लोग भी पेटीएम गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ETF जैसे निवेश के विकल्प का भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
एमसीएक्स गोल्ड निवेशकों को कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदने का विकल्प दे रहा है. एमसीएक्स गोल्ड में इस निवेश की खास बात है कि न्यूनतम 1 ग्राम सोने को भी अपने डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है. जरूरत पड़ने पर इसकी डिलीवरी भी ली जा सकती है.