कोंडागांव(kondagaon) । आपने देखा होगा कि ट्रक ड्राइवरों को अक्सर कार के कागजात में ओवरलोड और गंदगी के कारण जुर्माना भरना पड़ता है। लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक ट्रक ड्राइवर को बंदरों को खिलाने के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ा। जी हां, कोंडागांव की केशकाल घाटी से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर को बंदरों(monkey) को खाना खिलाने के लिए देना पड़ा। पुलिस ने उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना नहीं लगाया, बल्कि 10,000 रुपये का पूरा जुर्माना लगाया।
छत्तीसगढ़ अखबार में छपी खबर के मुताबिक कोंडागांव की केशकाल घाटी में बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं। यहां से गुजरने वाले यात्री और स्थानीय लोग शौकिया तौर पर बंदरों को कुछ खाद्य सामग्री देते रहते हैं। वन विभाग का कहना है कि एकांगी पदार्थ खाने से बंदरों का स्वास्थ्य बिगड़ता है। इसे देखते हुए विभाग ने केशकाल घाटी में कई स्थानों पर होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हैं, जिन पर बंदरों को भोजन देने की मनाही बताई गई है। मंगलवार को, ट्रक चालक ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया, जिसके कारण उसे 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा।
10 हजार का जुर्माना लगाया(Fined 10 thousand)
अखबार के मुताबिक, मंगलवार शाम को जगदलपुर से रायपुर जा रहे ट्रक के ड्राइवर ओम प्रकाश साहू केशकाल घाटी में रुक गए और बंदरों को खाने के लिए खाना दिया। उस समय पास में वन विभाग का कर्मचारी भी मौजूद था। विभागीय कर्मियों ने ट्रक चालक को बंदरों को खाना खिलाते हुए देखा। इसके बाद मौके पर ही ट्रक चालक के नाम पर 10,000 रुपये के जुर्माने की रसीद काट ली गई। ट्रक ड्राइवर दल्लीराजहरा का है।
ट्रक चालक ओमप्रकाश को बंदरों को खिलाने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाने की जानकारी मिली। पहले तो उसने जुर्माना देने से इनकार कर दिया और यह भी गुहार लगाई कि बंदरों को पता नहीं था कि खाना कैसे दिया जाता है। लेकिन वह वन विभाग के कर्मियों के सामने नहीं टिके। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि जुर्माना अदा न करने पर ट्रक आगे नहीं जाएगा। इसके बाद ट्रक ड्राइवर को जुर्माना भरना पड़ा।