रायपुर। छत्तीसगढ़(chhattisgarh) की राजधानी रायपुर(raipur) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम(mohan markam) ने कोरोना वायरस(corona virus) का परीक्षण किया है। कहा जा रहा है कि मोहन मरकाम के परिवार के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनके PSO सहित कुल पांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल, हर कोई संगरोध बन गया है। जानकारी के अनुसार, मार्करम के छोटे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी सकारात्मक आई है। सिविल लाइन स्थित उनके बंगले को फिलहाल साफ किया जा रहा है। वहीं, PSO के अलावा एक चपरासी को भी कोरोना संक्रमित बताया गया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार रात covid -19 के 117 नए रोगियों की पहचान की गई थी। इस तरह, 27 जुलाई को राज्य में कोरोना वायरस के कुल 362 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 27 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 7980 मरीजों की पहचान की गई थी। इनमें से, 2763 मरीजों का उपचार वर्तमान में राज्य के विभिन्न कोविद -19 अस्पतालों में किया जा रहा है।
6 अगस्त तक बंद करने का आदेश जारी किया(Issued order for closure by 6 August)
वहीं, मंगलवार को खबर आई कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की भूपेश सरकार(Bhupesh goverment) ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन को 6 अगस्त तक रोकने का निर्देश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में एक आदेश भी जारी किया है। शासन के आदेश के अनुसार, नया रायपुर अटल नगर के प्रधान कार्यालयों के साथ-साथ रायपुर में स्थित विभागीय कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नहीं किया जाएगा। इस संबंध में सभी संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मंत्रालय और विभागाध्यक्ष के कार्यालयों को 22 से 28 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था।