छत्तीसगढ़ का बजट : पुलिस विभाग में 226 नवीन पदों का सृजन ,5 पुलिस चौकियों का थाने में उन्नयन…

सभी थानों में CCTV, 300 बुलेट प्रूफ जैकेट की होगी खरीदी

Advertisements

रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सीएम भूपेश ने बजट प्रस्तुत हुए कहा कि प्रदेश के 5 पुलिस चौकियों का थाने में उन्नयन किया जाएगा। पुलिस विभाग में 226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है। वहीं 300 नग बुलेट प्रूफ जैकेट क्रय हेतु तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है। थानों में वाटर कूलर हेतु एक करोड़ 58 लाख और समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सीए भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किए। विधानसभा में CM भूपेश बघेल बजट पेश करते हुए कहा कि जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।

बजट के अनुसार अब जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया गया है। जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया है। वहीं सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया गया है।