कोरबा – राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (छ.ग.) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर लाभांडी रायपुर का पत्र क्र. 989/ CGSWMA / 22 रायपुर दिनांक 27.12. 2022 के तहत स्वीकृत पद संरचना अनुसार WDC-PMKSY 2.0 योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले में स्वीकृत परियोजनाओं मे परियोजना स्तर पर अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये गये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 20.03.2023 को सायं 5.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव व प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप मे पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किया जाता है।
पदों के नाम
पदों की संख्या – 02 पद
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता
WDT सदस्य (यांत्रिकी)
बी. टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी. ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नॉलाजी एण्ड मेनेजमेंट विषय में
WDT सदस्य (आजीविका ) –
बी. एस. सी. – (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स् य) / – BV& AHSC
वेतनमान
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रारंभ : 02-03-2023
अंतिम तिथि : 20-03-2023
आवेदन प्रक्रिया
महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड रंगीन
पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
10 वी की अंकसूची (जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.