राजनांदगांव । गांव से लेकर शहर तक स्वयं सहायता समूह महिला संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे भारत में स्वच्छता अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक खुले में शौच मुक्त के साथ स्वच्छ गांव से लेकर शहर तक अपने अपने स्तर पर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना में लोग जुड़ कर स्वच्छता में अहम भूमिका निभा रहे हैं और सहयोग भी कर रहे हैं इसी कारण राजनाँदगाव शहर 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरा स्थान व देश में 18 स्थान प्राप्त किए हैं
जिसका श्रेय शहरवासियों के साथ जनप्रतिनिधियों का बहुत अच्छख सहयोग मिलने के कारण मिले है व जागरूकता के साथ स्वयं होकर जुड़ रहे हैं और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं तथा कचरा कलेक्शन करने वाले स्वच्छता दीदीयो को सहयोग भी कर रहे हैं इसी प्रकार राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेश में गांव से लेकर शहर तक स्वयं सहायता समूह तथा शहर में स्वच्छता दीदियों के माध्यम से गोबर खरीदी किए जा रहे हैं
आम जनता पहले अपने मवेशी को खुले में छोड़ देते थे चौक चौराहा गलियों में अनावश्यक घूमते रहते थे तथा और हर गलियों चौक चौराहों में गोबर भी पड़े रहते थे और वही गोबर से अनेकों प्रकार की बीमारियां तथा सड़कों में दुर्घटना होने का समाचार अखबारों में प्रणय वह देखने को भी मिलते थे आज यहां दिन नहीं रह लोगों को गोबर की आवश्यकता होने पर गोबर ढूंढना पड़ता है
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत किसानों को गोबर वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण करने के लिए स्वयं सहायता समूह तथा शहर में एसएलआरएम सेंटर मणिकांचन के स्वच्छता दीदियों ने केंचुआ के द्वारा गोबर वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन कार्य प्रगति पर है यहां गोबर खरीदी प्रदेश के सभी गांव शहर में चल रहे हैं जिसमें राजनांदगांव जिला गोधन न्याय योजना गोबर खरीदी में (नंबर वन )पर है यहां गोधन न्याय योजना का मूल उद्देश्य किसानों को रासायनिक खाद वाह कितना स्ं दवाईयो से मुक्ति दिलाते हुए कंपोस्ट वर्मी खाद से किसानों को एक उन्नति खेती के लिए प्रेरित करना तथा मिट्टी को उपजाऊ बनाना के साथ रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाइयों से अनेकों प्रकार की बीमारियां के साथ मिट्टी उर्वरक को नष्ट से बचाना इसका मुख्य उद्देश है
इसी प्रकार राजनांदगांव नगर पालिका निगम के एस एल आर एम सेंटरों में स्वच्छता दीदियों अपने मूल कार्य डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के गीला ,सूखा को पृथक पृथक,करना जैविक खाद निर्माण के साथ यूजर चार्ज कलेक्शन यहां सब कार्यों के साथ स्वच्छता दीदियों सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक गोबर खरीदी का कार्य भी कर रहे हैं इसी प्रकार एस एल आर एम सेंटर पेण्डी सुपरवाइजर सुश्री रीभा यादव ने बताया गोधन न्याय योजना किसानों और ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा लोग पहले रासायनिक कीटनाशक दवाइयों के बिना किसान खेती किसानी नहीं कर पाते थे
और यही रासायनिक कीटनाशक दवाइयों से अनेकों प्रकार से बीमारियां भी उत्पन्न होते हैं किंतु राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन या योजना के तहत किसान भाईयो को रसायनिक खाद कीटनाशक दवाइयों से मुक्ति मिल जाएंग तथा किसानों मवेशी के गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से स्वयं सहायता समूह एस एल आर एम सेंटर के स्वच्छता दीदियों गोबर खरीद रहे हैं और उसी गोबर को केंचुए से निर्मित वार्मी कंपोस्ट खाद में तब्दील करते हुए पुनः किसान भाइयों को ₹ 8 प्रति किलो की दर से उपलब्ध किया जाएगा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना में स्वच्छता दीदीयो बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा प्रदेश में राजनाँदगाव जिला गोधन न्याय योजना गोबर खरीदी में (नंबर वन) आने के लिए सुश्री रीभा यादव ने शहर के साथ ग्रामीण अंचलों के मवेशी मालिकों किसान भाइयों को बहुत-बहुत बधाई दिए हैं।