रायपुर– धोबी समाज के बहुप्रतीक्षित मांग रजक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं खनिज विकास निगम के चेयरमैन श्री गिरीश देवांगन से समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल भी मौजूद थे।

दोनों नेताओं ने समाज जनों से कहा समाज के इस बहुप्रतीक्षित मांग के लिए सरकार गंभीर है और सेवा का कार्य करने वाली इस मेहनतकश समाज से वह भली भांति परिचित है। धोबी समाज के इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और पूरा करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र निर्मलकर, रायपुर के अध्यक्ष अंबे बघमार, जिलाध्यक्ष जगमोहन निर्मलकर, चार राज नव पार के अध्यक्ष चोवा राम रजक, बलौदाबजार जिला के अध्यक्ष कमलेश रजक, प्रवक्ता नरेश निर्मलकर, मनाराम निर्मलकर आदि अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। उक्त जानकारी समाज के प्रादेशिक प्रवक्ता गंगा निर्मलकर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।