वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज एक छापे की कार्रवाई में, वनमंडल बिलासपुर के तहत गाँव बांधा (भौंराकछार) में कीमती प्रजातियों के 201 टुकड़ों की लकड़ी जब्त की गई। जिसका अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये से अधिक है।
इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की संयुक्त टीम और वन अधिकारी, बिलासपुर श्री कुमार निशांत के निर्देशन में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस अवधि के दौरान, वन क्षेत्र तखतपुर के तहत ग्राम बांधा में तीन अलग-अलग व्यक्तियों के घर से अवैध लकड़ी के चिरान और फर्नीचर निर्माण सामग्री को जब्त करने की प्रक्रिया की गई।
इनमें वन अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में, उप वन अधिकारी, श्री विवेक चौरसिया, श्री डी.एन. त्रिपाठी अचनकमार टाइगर रिजर्व और पुलिस विभाग की टीम, जिसमें श्री सुनील कुमार बच्चन और श्री चुरमनी शामिल हैं, ने सराहनीय योगदान दिया है। गौरतलब है कि वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग लगातार जंगलों के संरक्षण के लिए अभियान चला रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।