1/5 छत्तीसगढ़ राजनांदगांव के राहुल श्रीवास्तव रोमानिया में राजदूत नियुक्त
भारत सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के राहुल श्रीवास्तव को रोमानिया में भारत का राजदूत नियुक्त किया है। राहुल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के रहने वाले हैं, और पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के पोते हैं। उनके माता-पिता भी राजनांदगांव में रहते हैं। राहुल ने 1999 में विदेश सेवा में नौकरी पाई थी, और वे इसके पहले मास्को, कजाखस्तान, लंदन, वेनेजुएला में काम कर चुके हैं.
2/5 कांकेर के ईच्छापुर में बनेगा हर्रा प्रोसेसिंग केंद्र
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश और जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में कांकेर जिले के ईच्छापुर ग्राम में हरा प्रोसेसिंग केंद्र की स्थापना की जा रही है। राज्य शासन के मंशा अनुरूप वनांचल में वनों पर आधारित प्रसंस्करण और प्रोसेसिंग केंद्र बनाकर वनांचल के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कांकेर जिले के मर्दापोटी कलस्टर अंतर्गत ग्राम ईच्छापुर में हर्रा प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जा रहा है
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश और जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में कांकेर जिले के ईच्छापुर ग्राम में हरा प्रोसेसिंग केंद्र की स्थापना की जा रही है। राज्य शासन के मंशा अनुरूप वनांचल में वनों पर आधारित प्रसंस्करण और प्रोसेसिंग केंद्र बनाकर वनांचल के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कांकेर जिले के मर्दापोटी कलस्टर अंतर्गत ग्राम ईच्छापुर में हर्रा प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया जा रहा है.
3/5 पूर्व मंत्री श्री बलिहार सिंह का निधन
श्री बलिहार सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान चांपा के विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य एवं जेल मंत्री रहे हैं। श्री सिंह कई दिनों से बीमार थे और बिलासपुर के अपोलो हास्पिटल में इलाज के भर्ती थे। इलाज के दौरान उनका 6 जून को 94 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया.
4/5 लोकप्रिय सीएम की रैकिंग में देश में श्री भूपेश बघेल को दूसरा स्थान
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार की जन हितैषी योजनाओं एवं जन कल्याण के कार्यक्रमों ने उन्हें जनता के बीच चहेता बना दिया है। देश की एक ख्याति प्राप्त संस्था द्वारा मुख्यमंत्रियों के काम काज और जनता के बीच उनकी छवि को लेकर कराए गए सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में दूसरा स्थान पर रहे हैं छत्तीसगढ़ की 81.06 फीसद जनता ने मुख्यमंत्री के काम काज और उनकी जनहितैषी नीतियों को पसंद किया है.
5/5 वन विभाग द्वारा 11 जुलाई को फल, सब्जी बीज और सीड बॉल की बुआई का वृहद स्तर पर आयोजन
छत्तीसगढ़ में वन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर एक साथ एक ही तिथि 11 जुलाई को फल, सब्जी बीज और सीड बॉल की बुआई के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के वन तथा वनोत्तर क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज, छह हजार 500 किलोग्राम सब्जी बीज और 25 लाख सीड बॉल की बुआई होगी।
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद