जगदलपुर: विकासखण्ड स्तर पर भी करें रेड क्रास सोसायटी का गठन…

जगदलपुर- 30 सितम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला रेड क्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष श्री रजत बंसल ने रेड क्राॅस सोसायटी का गठन विकासखण्ड स्तर पर करने के साथ ही सक्रिय करने के निर्देश दिए। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना काॅल में लोगों की सहायता के लिए रेड क्राॅस सोसायटी के सदस्यों के साथ ही अन्य लोग भी बढ़-चढ़कर योगदान दें। उन्होंने वार्ड निगरानी समिति और ग्राम समिति के सभी सदस्यों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में मानवता के लिए तन-मन-धन से सहयोग की अपील की।

Advertisements

कलेक्टर ने एक अक्टूबर को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान करने के साथ ही आगे भी निरंतर रक्तदान की अपील की, जिससे रक्त की कमी न रहे। उन्होंने नशामुक्ति केन्द्र और दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की स्थापना के कार्य मेें तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने रेड क्रास द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा करने के साथ ही सभी कमियों को दूर करने और जनता के सुझावों को भी अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेड क्राॅस कार्यालय के संचालन के लिए भवन एवं जेनेरिक दवाईयों के लिए दुकान का चयन तत्काल करने के निर्देश दिए। स्कूल स्तर पर जूनियर व यूथ रेड क्राॅस समिति के गठन पर भी चर्चा की गई। रेड क्राॅस सोसायटी के सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए।