जनपदो में नरवा,गरवा और बाड़ी में हो रहे कार्यो की हुई गहन समीक्षा, निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे- सीईओ डॉ सिंह..

रायपुर – जिले के सभी जनपद पंचायत में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरुवा,घुरूवा और बाड़ी में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा सीईओ डॉ गौरव कुमार सिंह ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने प्राथमिकता वाले कार्यो की वर्तमान प्रगति की समीक्षा उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में शेष कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Advertisements

उन्होंने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सभी केंद्रों से उपयोगिता प्रमाण-पत्र दो दिवस में जमा करने के साथ ही चयनित आंगनबाडी केंद्र बनाने के कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने कहा।इसी तरह समाज कल्याण विभाग द्वारा नान डी.पी.टी. के 12 हज़ार पेंशन प्रकरणों को मिशन मोड में कार्य कर सभी पात्र लोगो को पेंशन जारी करने कहा।सभी दिव्यांगजनो का यूडीआईडी कार्ड संवेदनशीलता से तत्काल तैयार करने कहा।

जनपद पंचायतो के विभिन्न गाँव में बनाए गए दुकानों में जनरल स्टोर का कार्य महिला समुहो तथा चारो विकासखण्डों में 2-2 क्लस्टर में बाॅट कर पृथक-पृथक आय उत्पादक गतिविधिया आरम्भ करने हेतु संबन्धित अधिकारीयो को निर्देश दिए।

उन्होंने गोठानो में पशुपालन संबधी कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि पशुओ का समय पर वेक्सीनेशन और मुर्गी,बकरी पालन के लिए आवश्यक सभी ब्यवस्था करने अधिकारीयो को निर्देश दिए।

जिले के सभी गौठानो में बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उपलब्ध डबरी एवं तालाबों में मछली पालन का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने कहा।जहाॅ डबरी नही है,वहाॅ से तुरन्त डबरी निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर जमा करने के निर्देश दिए। इसी तरह सभी गौठानो में मशरूम कल्टीवेशन का कार्य प्राथमिकता से करने कहा।

आर.ई.एस द्वारा धान चबूतरा,आंगनबादडी व ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर इन्हें समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी आरईएस को दिए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस. नम्रता जैन भी उपस्थित थी।