अंबागढ़ चौकी- करोना वायरस महामारी के कहर के आपदा में फंसे गरीब मजदूर एवं श्रमिक को दो वक्त का भोजन एवं नाश्ता मुहैया नगर पंचायत द्वारा किया गया जनता रसोई स्थानीय नागरिकों शैक्षणिक संस्था समाज सेवी संस्था स्थानीय व्यापारी के मदद से सुचारू रूप से चालू किया गया ताकि भूखे लोगों को दो वक्त का भोजन कराया जा सके रोजाना लगभग सुबह शाम 400 लोगों ने 42 दिन तक भोजन किया अस्पताल मुख्य मार्ग राजीव गांधी चौक इमाम चौक मैं लाकडाउन में फंसे अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को नाश्ता दिया गया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार सारे नियमों का पालन किया गया भोजन करने से पहले डेटॉल साबुन से हाथ दिलवाया जाता था उसके बाद भोजन टेबल की दूरी 6 फीट थी जिससे कोई एक दूसरे के नजदीक ना आ सके नगर के बहुत सारे स्थानीय लोग ने टाउन हाल में आकर यह व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की और नगर पंचायत की इस अभिनव पहल से दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसके कारण यहां व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकी इस अभियान की शुरुआत नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने नगर पंचायत में व्यापारी एवं स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक की और भोजन के जरूरतमंद लोगों के बारे में विस्तार से बताया यहां से सिलसिला शुरू हुआ उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने नगर पंचायत की पूरी टीम के साथ नगर भ्रमण कर नगर के सभी व्यापारी एवं समाजसेवी संस्था एवं स्थानीय नागरिकों से मदद की गुहार लगाई उनके इस पहल की सभी लोगों ने सराहना की और आश्वासन दिया नगर में हम सभी आपके साथ हैं भोजन व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी हम सभी लोग मिलकर यह कार्य संपन्न करने के लिए तत्पर हैं कहां फिर लोगों ने आर्थिक राशि एवं राहत सामग्री नगर पंचायत को भेंट की पूरे जिले मैं एकमात्र नगर पंचायत ऐसी है जो स्थानीय लोगों की मदद से दो वक्त का भोजन एवं नाश्ता स्थानीय लोगों की मदद से किया गया जो अपने आप में एक मिसाल है भूखे प्यासे लोगों ने सभी लोगों को बहुत आशीर्वाद दिया दिल से कलेक्टर साहब ने निर्देश दिया की लगभग सभी दुकानें खुल गई है और सरकारी कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं श्रमिक और जरूरतमंद लोग अपना रोजी-रोटी कमा सकते हैं कलेक्टर साहब ने निर्देश दिया भोजन सेंटर बंद कर दीजिए उनके निर्देशों का पालन किया गया समयनुसार भविष्य में निर्देश उनके निर्देशों का पालन किया जाएगा उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम ने उन सभी स्थानीय नागरिकों क्रिश्चन समाज कृषि महाविद्यालय साहू समाज बौद्ध समाज जैन समाज सिख समाज मुसलमान समाज यादव समाज गायत्री परिवार शैक्षणिक संस्था व्यापारी गण को आभार ज्ञापित किया जिनके मदद से भोजन व्यवस्था के काम को अंजाम दिया गया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार ने सभी लोगों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां भविष्य में जहां कहीं भी कठिनाई होगी हम सभी एकजुट होकर इसका मुकाबला करेंगे नगर पंचायत की पूरी टीम 42 दिन तक दिन और रात मेहनत करते रहे विशेष सहयोग देने वालों में पार्षद धर्मेंद्र साहू पार्षद विजय यादव सभापति साधना सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद अशोक वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान पार्षद मोहसिन खान श्रीमती विशन देवांगन मनीष बंछोर धर्मेश पटेल दामोदर शर्मा दिलीप साहू पूर्व पार्षद अनीस कुरैशी मनीष साहू महेंद्र कुंभकार राजेंद्र मंडावी राजू खंडेलवाल राजू देवांगन बेहर सिंह कुमरे प्रदीप नामदेव योगेश कुमार अरुण यादव मिर्जा रज्जाक सतीश खंडेलवाल रोशन जैन संदीप जैन महेश जैन भीमा तुलसानी साजिद अख्तर चंदन उपाध्याय मिकी खंडेलवाल आशीष खंडेलवाल ओमप्रकाश खंडेलवाल गणेश खंडेलवाल मनजीत अरोरा राजा भाटिया संतोष पांडे नागेंद्र गोस्वामी जावेद खान एवं सोफ जिलानी जलील रब्बानी जीवनपटेल रघु प्रसाद श्रवण कुमार चेतन साहू मकबूल खान शिबू कुमार प्रकाश खिलाड़ी शेर सिंह उत्तम गोस्वामी अन्य नगर पंचायत कर्मचारी का विशेष योगदान रहा.
जरूरतमंद गरीब श्रमिक के लिए भोजन एवं नाश्ता सेंटर खोला, नगर वासियों को धन्यवाद- रितेश मेश्राम
Advertisements