जांजगीर चांपा : 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…

जांजगीर-चांपा । चांपा एसडीओप पद्मश्री तंवर की दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर सारागांव पुलिस द्वारा हाथ भट्ट कच्ची महुआ शराब बनाकर भंडारण परिवहन तथा कारोबार करने वाला आरोपी युवक को 24 अप्रैल के दरमियान गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है।

Advertisements

मामले पर संलिप्त 39 वर्षीय आरोपी युवक घनश्याम सूर्यवंशी सारागांव थाना क्षेत्र के झर्रा का निवासी है तथा उक्त आरोपी युवक के द्वारा अपने घर पर अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बनाकर नशे का कारोबार किया जा रहा था। परंतु मुखबीर के जरिए सारागांव पुलिस को इस बात की भनक लग गई मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होते ही मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर छापेमारी कार्यवाही की गई।

पुलिस छापेमारी कार्यवाही के दौरान उक्त आरोपी युवक के कब्जे से दो प्लास्टिक की जरकिन में 10 लीटर तथा 5 लीटर इस प्रकार कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुआ।