जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने नैंमेड़ में बिहान बाजार का किया शुभारंभ…

बीजापुर दिनांक 26 जून 2020:- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम ने आज बीजापुर ब्लाक के नैमेड़ में बिहान बाजार का शुभारंभ किया और इसे संचालित करने वाले जगतमाता महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने महिला समूह की महिलाओं को सभी आवश्यक सामग्रियों के साथ ही समूह के द्वारा उत्पादित सामानों का विक्रय करने की समझाईश दी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्त पोषित इस बिहान बाजार से महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं को स्थायी रोजगार मिलेगा। नैमेड़ में जगतमाता बिहान बाजार शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी और मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements