देश के गरीब परिवारों के लिए संचालित उज्जवला गैस योजना में सेंध मारी कर अपनी जेबें भरने वालो पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जबरदस्त भंडाफोड़ कार्यवाही की और घपलेबाजी में शामिल कई सफेदपोशों का चेहरा बेनाकाब किया गया।अति. पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल व थाना सरायपाली की चार टीमो ने दिनांक 05.06.2020 को एक साथ ग्राम बंसुलीडीह में इंडेन गैस एजेंसी डीलर योगेश पटेल के सभी ठिकानों पर चौतरहा कार्यवाही कर गोरखधन्धें का पर्दाफाश किया।
संचालक योगेश पटेल के पास से इंडेन डीलरशिप के दस्तावेजों की जांच व पूछताछ करने पर संचालक द्वारा हितग्राहीयों को योजना का लाभ न पहुचा कर स्वयं लाभ अर्जित करना स्वीकार किया। वह उज्जवला योजना के तहत् प्राप्त कार्ड और गैस सलैण्डर को स्वयं रखकर उन्हें ब्लैक में ज्यादा कीमत पर मार्केट में लोगो को बेचा करता था। 200 गाॅंवों के लगभग 2255 हितग्राहीयों के गैस कनेक्शन कार्ड स्वयं रखकर लाभ अर्जित कर रहा था। सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वन न कर संचालक द्वारा फर्जीवाडा कर लाभ अर्जित किया जा रहा था। आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत् अपराध पंजीबध्द किया गया है।
यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सरायपाली प्रभारी श्रीमती मल्लिका तिवारी एवं थाना के सहकर्मी एवं सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि. विकास शर्मा, सउनि. नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर. 136 प्रकाश नंद द्वारा की गई।नाम आरोपीयान 01. योगेश पटेल पिता तिरथ पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बंसुलीडीह, सरायपाली महासमुन्द ।02. प्रकाश चंद पटेल पिता तिरथ पटेल निवासी ग्राम बंसुलीडीह, सरायपाली महासमुन्द ।03. ज्ञानदास पटेल पिता कन्हियालाल पटेल उम्र 42 वर्ष ग्राम पिरदा, बसना महासमुन्द।जप्त सामग्री01. 2255 नग उज्जवला गैस कनेक्शन का कार्ड।02. 1534 नग इण्डेन कंपनी गैस सिलेण्डर (खाली व भरा )।03. एच.पी. कंपनी का 42 नग भरा गैस सिलेण्डर।04. भारत गैस का 25 नग खाली गैस सिलेण्डर।05. 02 नग रिफिल मशीन।06. छोटा हाथी टाटा ऐस वाहन। जप्त वाहनवाहन क्र. – CG10 V/3876 में 36 नग गैस सिलेण्डर (इंण्डेन कंपनी)।वाहन क्र. – CG06 GM/4531 में 36 नग गैस सिलेण्डर (इंण्डेन कंपनी)।वाहन क्र. – CG06 GM/4530 में 28 नग गैस सिलेण्डर (इंण्डेन कंपनी)।07. पिकअप वाहन में CG04 GM/9463 में 50 नग गैस सिलेण्डर (इंण्डेन कंपनी)।कुल जुमला 63,00,000/- लाख रूपये की सामग्री जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।