आजमगढ़। कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। लेकिन इस दौरान क्राइम की घटनाओं में कमी नहीं आ रही। ताजा मुद्दा यूपी के आजमगढ़ का है, जहां कुछ मनबढ़ों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने युवक को इतना पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। गौर करने वाली बात यह है कि जब आरोपी उस युवक को पीट रहे थे, इस दौरान वहां खड़ी तमाशबीन भीड़ युवक को बचाने के बजाय दबंगों का हौसला बढ़ा रही थी। भीड़ में उपस्थित किसी ने भी पीड़ित युवक को बचाने की प्रयास नहीं की। युवक का अपराध सिर्फ इतना था कि बच्चों के छोटी टकराव में युवक शिकायत लेकर इनके घर पहुंच गया था। जो इन्हें नागवार लगा व शिकायत सुनने के बजाय उसकी पिटाई कर दी गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौसहारा गांव का है। जहां तीन दिन पूर्व गांव में झूला झूलने को लेकर युवकों ने एक किशोरी को झूले से नीचे फेंक दिया। इसकी शिकायत लेकर किशोरी के मामा आरोपी युवकों के घर पहुंचे, तो शिकायत सुनने के बजाय युवकों ने किशोरी के मामा की लाठी-डंडे व लात-घूंसों से तब तक पिटाई की, जब तक कि वह अचेत नहीं हो गया। इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस अब कार्रवाई करने में जुट गई है।
इस मुद्दे में एसपी प्रो। त्रिवेणी सिंह का बोलना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुद्दा संज्ञान में आया है। थाने की पुलिस पीड़ित के घर पहुंची व उसका मेडिकल कराया जा रहा है। वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैसे पुलिस घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई है।