राजनांदगांव- दीपावली पर्व के दौरान 5 करोड़ रुपए की शराब बिक गई लंबे समय के बाद शराब दुकानों से इस तरह की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। कि जिले के शराब शौकिनों ने शराब का सेवन कर अपना शौक तो पूरा किया साथ ही शासन को तगड़ा राजस्व देने में अपना योगदान दिया है। आबकारी विभाग के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार धनतेरस से लेकर भाई दूज तक 5 दिनों में जिले के अध्यक्ष देशी-विदेशी शराब दुकानों से 10 करोड़ से अधिक शराब की बिक्री हुई है। जिसमें देशी शराब बिक्री ज्यादा रही । इसके पहले मार्च माह होली पर्व के दौरान शराब की जमकर बिक्री हुई थी। इसके बाद मार्च माह से कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन का दौर शुरू हो गया। ऐसे में शराब दुकान भी बंद रहे, और बिक्री पर भी असर पड़ा लेकिन होली के बाद दिवाली में जमकर शराब बिक्री है ।हर साल की खपत को ध्यान में रखते जिले की सभी 28 शराब दुकानों में देशी और विदेशी शराब का स्टॉक किया गया ।धनतेरस के पहले ही मोहारा एवं रेवड़ीह सहित जिले के अन्य दुकानों में शराब का स्टॉक किया गया था।

मेला मंडई से बंधी आस
दिवाली के बाद अब ग्रामीण इलाकों में मेला मंडई का दौर शुरू हो गया है ऐसे में आबकारी विभाग को अब मंडे के दौरान शराब की ज्यादा बिक्री होने की आस है ग्रामीण इलाकों में देशी शराब की डिमांड ज्यादा है जिसके चलते शराब दुकानों में देसी शराब का पर्याप्त स्टॉक भी किया जा रहा है।
गिरते पड़ते अस्पताल पहुंचे शौकीन दिवाली पर्व के दौरान अधिक शराब सेवन कर तबीयत बिगड़ने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होने वाले दर्जन भर से अधिक मामले पहुंचे हैं ।कई शौकीन गिरते पड़ते अस्पताल पहुंचे तो इसे को बेहोशी की हालत में परिजनों और दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया इसके अलावा शराब सेवन कर वाहन चलाने एवं स्वयं गिरकर घायल होने जैसे मामले में अधिक संख्या में पहुंचे थे।
पर्व में चला अभियान
दिवाली पर्व के दौरान आबकारी विभाग के अफसरों ने शराब की अवैध तस्करी और बिक्री पर लगाम कसने अभियान भी चलाया है। इस दौरान आबकारी अफसरों ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अवैध शराब और वाहन भी जप्त किया आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई है। अफसरों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा शराब की अवैध तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।