दुनिया : जब धरती से बाहर जीवन होने की बात हो तो मंगल ग्रह का ज़िक्र ज़रूर होता है. पिछले करीब 50 सालों से इंसान इस ग्रह पर जीवन तलाशने की कोशिश कर रहा है.
Advertisements
धरती से मंगल ग्रह की समानता और दूरी इसकी एक अहम वजह है….लेकिन ये सवाल आज तक बरकरार है कि अतीत में क्या मंगल ग्रह पर कभी जीवन का अस्तित्व था.
तकरीबन आधा अरब किलोमीटर और सात महीनों के सफर के बाद नासा का पर्सिवियरेंस रोवर मंगल की सतह पर उतर चुका है. लाल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं के लिए इस मिशन के क्या है मायने…