लॉकडाउन के प्रति लोगो को जागरूक करने दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर,कमिश्नर हरेश मंडावी,एसडीएम विनय पोयाम,सीएसपी विवेक शुक्ला,तहसीलदार पार्वती पटेल के अलावा पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
Advertisements
दुर्ग /फ्लैग मार्च कर लॉकडाऊन प्रति लोगों को जागरूक किया गया एव बेवजह बाहर निकलने वाला को पूछताछ कर घर वापस लौटाया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर,कमिश्नर श्री हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव,सीएसपी श्री विवेक शुक्ला,तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल के साथ नगर निगम अमला एव शहरी थाना के सभी थाना प्रभारी संध्या 6 बजे शहर के मुख्य जगहों पटेल चौक से ग्रीन चौक,अग्रेसन चौक से स्टेशन रोड के अलावा अन्य जगहों पर 3 घंटे फ्लैग मार्च।