दुर्ग : भारतीय विश्वविद्यालय की अर्धवार्षिक पत्रिका ‘भारती इनसाइड’ का विमोचन हुआ । भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग की अर्द्धवार्षिक पत्रिका ‘भारती इनसाइड’ का विमोचन विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर और कुलपति डॉ. आलोक भट्ट ने किया। श्री सुशील चंद्राकर ने संपादकीय टीम के सदस्यों के कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर निर्देशक एकेडमिक डॉ. आर. एन. सिंह, भारती समूह के सीईओ श्री प्रभजोत सिंह भुई, डॉ. मनोज कुमार मौर्य और संपादकद्वय डॉ. स्वाति पांडे एवं डॉ. समन सिद्दीकी भी उपस्थित थीं। पत्रिका के संपादकीय मंडल में डॉ. प्रतिभा कुरूप, डॉ. नम्रता गेन, डॉ. गुरु सरन लाल, डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. चांदनी अफसाना, डॉ. निशा गोस्वामी, डॉ. हुल्लास चौहान और श्रुति राव शामिल हैं।
पत्रिका ‘भारती इनसाइड’ द्विभाषी है, जिसकी अंतर्वस्तु हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। इसमें जुलाई से दिसंबर 2023 तक की विश्वविद्यालय की गतिविधियों का विवरण दिया गया है। साथ ही प्राध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लेख और पत्रिकाएं कविताएं भी शामिल हैं।