दुर्ग- शंकर नगर नाले क्षेत्र में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया निरीक्षण। तीन गलियों में घूमे। रेसक्यू टीम को अलर्ट मोड में रहने के दिये निर्देश। कहा किसी भी आपात स्थिति का सामना करने रखे पर्याप्त तैयारी। दुर्ग निगम कमिश्नर श्री इंद्रजीत बर्मन भी थे उपस्थित.पूरे शहर की स्थिति की ली जानकारी, अभी किसी नाले में खतरा नहीं। शंकर नगर नाले के डाउनस्ट्रीम में खतरे की आशंका को देखते हुए टीम को अलर्ट रहने दिए निर्देश।
Advertisements
