🔳शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभान्वित कर सकते हैं शिक्षक
नारायणपुर 10 जून, 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहु ने आज यहा कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में कोरोना वायरस कोविड19 संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला नारायणपुर अंतर्गत टेस्टिंग संबंधित कार्य सुचारू रूप से संपादन कराने में सहयोग करने वाले 30 शिक्षकों को प्रमाण प्रदान कर सम्मानित किया और उनके कार्याे की सहारना की। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के और उससे बचाव के कार्य मे सहयोग देकर महती भूमिका निभायी है। उन्होने शिक्षकों से ऐसे कार्याे मे आगें भी सक्रिय सहयोग करने की अपेक्षा की । इस दौरान अनुविभागिय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक छात्रो को शिक्षा देने के साथ-साथ अन्य कार्यो में सहयोग कर सकते है। शासन द्वारा ग्रामीणो एवं किसानो के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कई बार ग्रामीणों को इन योजनाओं की जानकारी नही होती और वे इसका लाभ नही ले पाते। ऐसी स्थिति में शिक्षकगण योजनाओं की जानकारी ग्रामीण और किसानों को देकर लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं । कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के लिए धान के स्थान पर अन्य फसल लेने के लिए प्रेरित कर सकते है। उन्हें फलदार पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि शिक्षक छात्रो के साथ-साथ ग्रामीणों को भी जागरूक बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने में मदद कर सकते है।
आज यहा कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष मे जिन शिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया उनमें लखन सिंह कुमेटी, मनीष कुमार ठावरे, मनोज कुमार कश्यप, एवेन्द्र कुमार साहु, दुखितराम साहु, लवन कुमार बंजारा, संजय कुमार बघेल, तरूण कुमार देवांगन, भारत कुमार शर्मा, देवानन्द पाटिल शामिल है। इसी तरह कालेन्द्र सिंह बघेल, बलभद्र देवांगन, भुवेन्द्र नेताम, शिवदास बघेल, राजकुमार नाग, रोहित कुमार चतुर्वेदी, चतुरसिंह भुआर्य, बज्जुराम उईके दासू राम नेताम, सत्यदेव देवांगन, अभिमन्यु पात्र, अगनुराम मरकाम, नारायण देवांगन कैलाश कुमार जांमड़े, लालसिंह देहारी, नारायण प्रसाद साहु, शाहिद मोहम्मद, शेख रसीद, पवन कुमार देवांगन, अजय सिंह जांगड़े को भी सम्मानित किया गया।