पुनई बाई ने राज्य सरकार की व्यवस्था की सराहा की
नारायणपुर- 29 सितम्बर 2020/ राज्य सरकार कोरोना वायरस कोविड-19 जैसे महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना पीड़ित व्यक्ति भी हिम्मत और हौसला के साथ सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था एवं उपचार का लाभ उठा कर जल्द रिकवर हो रहे हैं।
नारायणपुर जिले के ग्राम खड़ीबहार की 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती पुनई बाई धु्रव का रिकवर होना सरकार की व्यवस्था और श्रीमती पुनई बाई के मजबूत इरादों का जीता-जागता मिशाल है। बुजुर्ग महिला श्रीमती पुनई बाई ने अपनी हिम्मत और बुलंद हौसले से कोरोना से जंग जीतकर जहां समाज को संदेश दिया है वहीं कोरोना से डरने के बजाए आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील की है।
श्रीमती पुनई बाई ने बताया कि वे 86 साल के जीवन काल में पहली बार ऐसी भयानक बीमारी देखी है, जिसकी वर्तमान में कोई कारगर दवाई उपलब्ध नहीं है लेकिन सरकार की स्वास्थ्य अमला द्वारा किए गए उपचार और सलाह के साथ-साथ बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन या सेनेटाइजर से हाथों को साफ रखना और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन बेहतर साबित हुआ है। इन सभी उपायों की जानकारी उन्हें कोविड केयर सेंटर से चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा बतायी गयी।