नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव। खाद्य विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौकरी लगाने के नाम पर 20000 रुपए लेने वाले आरोपी लीलेश कुमार पिता हिंसाराम 32 वर्ष सोरर जिला बालोद को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इस मामले में प्रार्थी शिवशंकर सिंह पैकरा साकिन राजीव नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खाद्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 20000 रुपए लिया गया है। आरोपी बहुत दिनों से फरार था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

Advertisements