नौसेना में करोड़ो का घोटाला: CBI ने चार राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी की…

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में फर्जी बिल के जरिए घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक साथ चार राज्यों में छापे मारे हैं। खबर है कि सीबीआई की टीम दिल्ली(delhi), गुजरात(gujrat), महाराष्ट्र(maharastara) और कर्नाटक(karnataka) में एक साथ 30 ठिकानों(30 bases) पर छापेमारी कर रही है। पश्चिमी नौसेना कमान को आईटी हार्डवेयर की आपूर्ति के लिए फर्जी बिल बनाकर 6.76 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।

Advertisements

नौसेना(Navy) के कप्तान अतुल कुलकर्णी, कमांडर मंदार गोडबोले और आरपी शर्मा और पेटी ऑफिसर एलओजी (F & A) कुलदीप सिंह बघेल पर फर्जी बिल तैयार करके कथित रूप से 6.76 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। खबरों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें कि घोटाला का यह पूरा मामला पश्चिमी नौसेना का है। आईटी हार्डवेयर की आपूर्ति के लिए आकस्मिक बिल के भुगतान के नाम पर फर्जी बिल के जरिए घोटाला किया गया। इस पूरे मामले की जांच रक्षा मंत्रालय द्वारा आंतरिक रूप से की गई है। इसके बाद, रक्षा मंत्रालय ने 23 अक्टूबर 2019 को सीबीआई को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद, सीबीआई ने इस मामले में एक मामला दर्ज किया है।

सीबीआई से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि जांच से अब तक ऐसा लगता है कि यह घोटाला 6.76 करोड़ से भी बड़ा हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है। जिन बिलों में घोटाला हुआ है, उसके अलावा पुराने बिलों की भी जांच की जा रही है।

sorucelink