बिलासपुर कोटा विजय निवासी गौरी खूंटे कतरी हरिश्चंद्र खुंटे 38 साल मगर पारा स्थित किम्स हॉस्पिटल में आया का काम करती थी होली के दूसरे दिन 11 मार्च 2020 को वह काम पर हॉस्पिटल आई थी दोपहर में पति हरिश्चंद्र बेटे प्रफुल्ल को लेकर हॉस्पिटल आया और पत्नी से मुलाकात कर मारने की कोशिश की किंतु पत्नी ने साथ जाने से इंकार कर दिया दोपहर 3:15 बजे ड्यूटी समाप्त होने पर गौरी गांव जाने के लिए ऑटो में बैठने पैदल मगरपारा चौक आ रही थी पीछे उसका पति उस पर चरित्र संका का आरोप लगाते बेटे के साथ जा रहा था एकाएक मगरपारा चौक में आक्रोशित होकर उसने बैग से चौपड़ निकाला और बेटे प्रफुल्ल के आंखों के सामने पत्नी के बाल पकड़कर उसके सिर में 10-2 वार कर दिए इसके बाद पति भाग निकला था।
Advertisements