रायपुर- शहर से 25 किमी दूरी पर नवा रायपुर मार्ग पर स्थित केंद्री गांव में दिवाली त्योहार के दो दिन बाद युवक ने दिल्ली के भजनपुरा इलाके की तर्ज पर खौफनाक कदम उठाया और उसका पूरा परिवार ही खत्म हो गया। युवक ने अपनी मां, पत्नी, और दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर दूसरे कमरे में लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक कमलेश साहू के परिजनों के मंगलवार सुबह 8 बजे तक बाहर नहीं निकलने पर उसकी बड़ी भाभी दुलेश्वरी साहू ने आवाज दी, लेकिन कमरे के अंदर से जवाब नहीं मिला। दुलेश्वरी और उसके पति डोमार साहू ने खिड़की से कमरे के भीतर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। कमलेश की लाश फांसी पर लटक रही थी और उसकी पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर अभनपुर पुलिस, एएसपी और फोरेंसिक टीम पहुंच गई।
पुलिस का कहना है, केंद्री गांव निवासी कमलेश साहू के कमरे का दरवाजा तोड़ने पर दो कमरों में 35 वर्षीय कमलेश साहू, उसकी पत्नी 30 वर्षीय प्रमिला साहू, 60 वर्षीय मां ललिता साहू, बेटा 8 वर्षीय नरेंद्र और बेटी 10 वर्षीय कृत की लाश मिली। फोरेंसिक टीम ने कमरे व दरवाजे के फिंगरप्रिंट, खाने समेत अन्य सैंपल लिए। करीब दो घंटे की जांच के बाद पांचाें लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझने की वजह से ऐसा कदम उठाने की आशंका है। हादसे के पखवाड़े भर बाद झुका प्रबंधन, उद्योग परिसर में दाह-संस्कार की जिद्द के बाद मुआवजे और नौकरी की घोषणा ।
कमलेश का पूरा परिवार खत्म
पुलिस के मुताबिक कमलेश साहू वर्तमान में वेल्डिंग का काम करता था और उसकी पत्नी प्रमिला साहू रोजी-मजदूरी करती थी। उसकी मां ललिता लंबे समय से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। बेटा नरेंद्र शासकीय स्कूल केंद्री में कक्षा तीसरी का छात्र था और बेटी कक्षा पांचवी में थी। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। कमलेश के इस खौफनाक कदम पर पूरा परिवार खत्म हो गया।
तीनों भाई रहते थे अलग
पुलिस के मुताबिक कमलेश साहू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई डोमार साहू का मकान उसके घर से सटा हुआ है, जबकि दूसरा भाई डेढ़ा साहू थोड़ी दूर पर मकान बनाकर रहता है। कमलेश और उसका भाई डेढ़ा दोनों साथ में वेल्डिंग का काम करते थे।
गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि
पांच लाशों का तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में कमलेश की मां, पत्नी और बच्चों के गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है, जबकि कमलेश की रिपोर्ट हैंगिंग डैथ की आई है।