राजनांदगांव। रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों के खानपान का इंतजाम भी किया है। काेरोना संक्रमण को रोकने लगे लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लाखों श्रमिकों को उनके राज्य एवं जिलो तक पहुंचाने रेल प्रशासन द्वारा लगातार कई स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही है।
ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सभी प्रवासी मजदूरों को सफर के दौरान खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। उनकी परेशानी को देखते रेलवे ने उनके खाने-पीने का इंतजाम किया है। लॉकडाउन के चलते स्टेशनों में खानपान की सेवा तथा रेलवे स्टेशनों के आसपास खाद्य सामग्रियों की दुकानें भी बंद है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा मंडल के नामित स्टेशनों से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवास करने वाले मजदूरों को आईआरसीटीसी के सहयोग से स्टेशनों में फूड पैकेट व बोतल बंद पानी की व्यवस्था की गई है।
0 प्रवासी मजदूरों को मिलेगी राहत
रेल्वे ने 7 मई से 15 मई तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के गोंदिया स्टेशन से गुजरने वाली कुल 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार विभिन्न प्रदेशों के प्रवासियों को संबंधित रेलवे अफसरों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए स्टेशन में आईआरसीटीसी के सहयोग से वाणिज्य कर्मियों द्वारा आरपीएफ की मदद से 19500 भोजन पैकेट व पानी व्यवस्था की। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर, रायपुर, नागपुर से गुजरने वाली लगभग 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार मजदूरों को स्टेशन पर रेल कर्मियों द्वारा करीब 70 हजार से भी अधिक भोजन पैकेट व बोतल बंद पानी बोतल का वितरण किया गया।