छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का फैसला कर लिया है परीक्षाओं के स्थान पर छात्रों को अपने-अपने घरों से असाइनमेंट लिख लाने होंगे और उन्हें तय किए गए सेंटर पर जमा करना होगा विद्यार्थियों द्वारा जमा किए गए असाइनमेंट के आधार पर ही उनका मूल्यांकन किया जाएगा।
बोर्ड ने जारी अधिसूचना में कहा है कि संक्रमण के कारण परीक्षाएं आयोजित करने के स्थान पर असाइनमेंट देने का फैसला किया गया है असाइनमेंट प्रदान करने और जमा करने दोनों के दौरान ही कोरोनावायरस का पालन करना होगा तथा निर्धारित दूरी बनाकर रखनी होगी।
विद्यार्थियों के लिए इस तरह होगी पूरी प्रक्रिया
कक्षा बारहवीं के छात्रों को 22 जुलाई से 29 जुलाई तक असाइनमेंट प्रदान किया जाएगा असाइनमेंट देने के 2 दिनों के भीतर छात्रों को असाइनमेंट लिख कर जमा करने होंगे इस तरह बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए असाइनमेंट जमा करने की तिथि 24 से 31 जुलाई तक होगी वही कक्षा दसवीं के छात्रों को 4 अगस्त से 9 अगस्त के मध्य असाइनमेंट का वितरण किया जाएगा दसवीं के छात्रों को 6 से 11 अगस्त तक इसे जमा करना होगा रविवार सहित सभी शासकीय अवकाश के दिनों में असाइनमेंट वितरित करने और जमा करने का कार्य किया जाएगा छात्र अपने परीक्षा केंद्र से असाइनमेंट प्राप्त कर सकेंगे तथा वहीं असाइनमेंट जमा करना होगा।
राज्य ओपन बोर्ड के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि जो छात्र असाइनमेंट जमा लेने केंद्र नहीं जाएंगे अथवा असाइनमेंट देने के बाद उसे निर्धारित वक्त में जमा नहीं करेंगे उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
विस्तृत जानकारी राज्य ओपन बोर्ड के अधिकारीक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं।