रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में आज 3:30 बजे निधन हो गया है जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 20 दिन तक चले इलाज के बाद आज शुक्रवार को फिर कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उनका निधन हो गया अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है.
रायपुर श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज करा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी । अस्पताल के डॉक्टर स्थिति में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह 10:45 पर जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि 27 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी को बाहर से मंगा कर एक विशेष इंजेक्शन लगाया गया ।जिससे तेजी से गिर रहे स्वास्थ्य में स्थिरता आई है। लेकिन उनकी स्थिति सुबह से गंभीर बनी हुई थी और और आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया पुत्र अमित जोगी ले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है और पिता की आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की।