बडी खबर: राजधानी में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी…

रायपुर। समीक्षा बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या की समीक्षा हुई है।

Advertisements

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में लॉकडाउन (lockdown) को 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा (extended) दिया गया है। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कोरोनी की स्थिति को लेकर समीक्षा की । इसी बैठक में प्रदेश (chhattisgarh) के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन (lockdown) को 6 अगस्त तक बढ़ाने (extend) का फैसला लिया गया।


इस फैसले की जानकारी कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने दी। हालांकि मंत्री चौबे ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का अधिकार कलेक्टरों को ही दिया गया, जिन जिलों में ज्यादा संक्रमण होगा वहां लॉकडाउन बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोगाें की जान बचाना पहली प्राथमिकता है। बाकी सब काम बाद में किया जा सकता है।