छत्तीसगढ़(chhatisgarh) के बीजापुर(Bijapur) में एक दिल दहला देने वाली घटना(incident) सामने आई है। यहां के गोरला इलाके में एक प्रेगनेंट महिला(A pregnant woman) को परिवार की मदद से बर्तन में बैठकर नदी(river) पार करनी पड़ी। इस इलाके में कोई भी सड़क(road) या फिर पुल(The bridge) नहीं है।
महिला की बहन ने कहा, ‘हम उसे 15 कि.मी(15 K.M). दूर एक अस्पताल ले गए। अगले दिन उसे प्रसव पीड़ा(pain during pregnancy) होने लगी। डॉक्टर और नर्स ने कहा कि अभी समय नहीं है। बाद में वे अपनी पाली के बाद चले गए। अगली पाली कई घंटे बाद आई और डॉक्टर को बुलाया। इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।’
वहीं, इस पूरी घटना पर छत्तीसगढ़(chhatisgarh) के भोपालपट्टनम(bhopalpattanam) के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) अजय रामटेके ने कहा, ‘हमने डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी किया है। डॉक्टर और नर्स को नोटिस का जवाब दाखिल करने के बाद, हम आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को एक पत्र भेजेंगे।’