सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने पाॅलीटेक्निक काॅलेज आरागाही में निर्मित सर्व सुविधायुक्त 250 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कोविड केयर सेंटर का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने पर जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने कहा कि इस कोविड-19 के संक्रमण की घड़ी में कोविड केयर सेंटर बनने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए कोविड केयर सेंटर की नितांत आवश्यक थी, जिसे पूर्ण कर लिये जाने से अब हम आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर में स्थापित कंट्रोल रूम तथा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था को देखकर जिला प्रशासन की सराहना की।
विधायक श्री सिंह ने कोविड केयर सेंटर में निरंतर विद्युत व्यवस्था हेतु विधायक निधि से 3-फेस जनरेटर देने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से कोविड केयर सेंटर परिसर का तत्काल साफ-सफाई करने तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर के प्रभारी से सेंटर में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन अथवा संबंधित अधिकारियों को सूचित करने को कहा।
कोविड केयर के प्रभारी ने बताया कि सभी कमरों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं, कंट्रोल रूम से सभी वार्डों की निगरानी रखी जाएगी साथ ही कंट्रोल रूम से ही मरीजों को योग एवं अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए निर्देशित किये जाएंगे। सभी मरीजों को कंट्रोल रूम का नंबर दिया जाएगा ताकि वे कभी भी संपर्क कर अपनी परेशानी से अवगत करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ज्ञानेश चैबे ने बताया कि इस सेंटर में कोविड-19 के सुक्ष्म लक्षण वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 233 मरीजों में 191 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं एवं 42 मरीजों को इलाज जारी है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कैलाश सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।