अभ्यर्थी 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
बलरामपुर- 01 अक्टूबर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(एमपीडब्ल्यू) पुरूष के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची के परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी की गई है। जारी मेरिट सूची बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाईट तथा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाईट पर देखा जा सकता है।
उक्त सूची के संबंध में अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति निर्धारित प्रारूप में संबंधित दस्तावेज संलग्न कर 10 अक्टूबर 2020 को कार्यालयीन समय 05.30 बजे तक ईमेल आईडी rhomdavabpur@gmail.com में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति केवल अभ्यर्थियों के कुल प्राप्त अंकों पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उक्त ई-मेल आईडी के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।