बलौदाबाजार। गुड़ाखू करने रात घर से निकले युवक की सुबह खेत में सर कटी लाश मिली है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमी थाना •पलारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा निवासी अमरसिंग मनहरे 50 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि वह खेती किसानी का काम करता है। सुबह 06 मई को करीबन 08:00 बजे सुबह ग्राम पहंदा नहर किनारे शलेन्द्र घृतलहरे का खेत में बेटा कमलेश मनहरे की सर कटी लाश मिली है।
पीड़ित के अनुसार 05 मई को रात में करीबन 08:00 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोये थे, तभी बहू ननकी मनहरे ने बताई कमलेश मनहरे मंजन (गुडाखू ) करने रात्रि करीबन 10:00 बजे घर से निकला है, वापस नहीं आया है बताने पर घर के बाथरुम तथा पड़ोसी संतु रात्रे के साथ गांव के तालाब के आस पास जाकर पता तलाश किया लेकिन पता नही चलने पर वापस घर आकर सो गया।
दूसरे दिन प्रार्थी का बड़ा बेटा जो 05 मई को ग्राम परसाभदर काम से गया था वह 06 मई को सुबह वापस घर आया तब बताया कि कमलेश मनहरे का शव ग्राम पहंदा नहर के किनारे खेत में पड़ा है तथा सिर एवं धड़ अलग-अलग है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से गला को काट दिया है।
मौके पर जाकर देखने पर मृतक दांये पैर घूटना के पीछे चोट, कमर, पीठ, कंधा के पास चोट लगा है, सिर व धड आग से जला हुआ पड़ा था। गुडाखू का डिब्बा खेत मेढ में बिजली पोल के पास पड़ा है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमलेश मनहरे का गला धारदार हथियार से काट कर हत्या कर कमलेश मनहरे को किसी अन्य जगह हत्या कर शव को छिपाने के लिए ग्राम पहंदा नहर किनारे शलेन्द्र घृतलहरे का खेत में फेंक दिया है।
घटना की सुचना पर पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी, सरल,सहज, मिलनसार…
नशा मुक्त और समृद्ध समाज बनाएगे : चंदन कश्यप *राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के…
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बैगाटोला से योगेश्वर निर्मलकर भी सरपंच पद के…
स्थानीय निर्वाचन में निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वाहन के लिये जताया आभार सौपे गये दायित्वो का समर्पित…
राजनंादगांव 12 फरवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक…
मोहला 12 फरवरी 2025। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर…
This website uses cookies.