बलौदाबाजार। गुड़ाखू करने रात घर से निकले युवक की सुबह खेत में सर कटी लाश मिली है। मिली जानकारी के अनुसार कुसमी थाना •पलारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा निवासी अमरसिंग मनहरे 50 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि वह खेती किसानी का काम करता है। सुबह 06 मई को करीबन 08:00 बजे सुबह ग्राम पहंदा नहर किनारे शलेन्द्र घृतलहरे का खेत में बेटा कमलेश मनहरे की सर कटी लाश मिली है।
पीड़ित के अनुसार 05 मई को रात में करीबन 08:00 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोये थे, तभी बहू ननकी मनहरे ने बताई कमलेश मनहरे मंजन (गुडाखू ) करने रात्रि करीबन 10:00 बजे घर से निकला है, वापस नहीं आया है बताने पर घर के बाथरुम तथा पड़ोसी संतु रात्रे के साथ गांव के तालाब के आस पास जाकर पता तलाश किया लेकिन पता नही चलने पर वापस घर आकर सो गया।
दूसरे दिन प्रार्थी का बड़ा बेटा जो 05 मई को ग्राम परसाभदर काम से गया था वह 06 मई को सुबह वापस घर आया तब बताया कि कमलेश मनहरे का शव ग्राम पहंदा नहर के किनारे खेत में पड़ा है तथा सिर एवं धड़ अलग-अलग है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से गला को काट दिया है।
मौके पर जाकर देखने पर मृतक दांये पैर घूटना के पीछे चोट, कमर, पीठ, कंधा के पास चोट लगा है, सिर व धड आग से जला हुआ पड़ा था। गुडाखू का डिब्बा खेत मेढ में बिजली पोल के पास पड़ा है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमलेश मनहरे का गला धारदार हथियार से काट कर हत्या कर कमलेश मनहरे को किसी अन्य जगह हत्या कर शव को छिपाने के लिए ग्राम पहंदा नहर किनारे शलेन्द्र घृतलहरे का खेत में फेंक दिया है।
घटना की सुचना पर पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
*सुशासन सप्ताह* *- पोट्ठ लईका पहल का रहा कारगर असर* *- 124 गंभीर रूप से…
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
This website uses cookies.